सांप के काटने से 7 वर्ष के बच्चे की मौत

0
112

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत पलिया देवापुर गांव में आज दिनांक 06/09/2023 की बीती रात में जहरीले सर्प के काटने से बालक की मौत हो गईं। जिसका नाम आर्यन विश्वकर्मा (7वर्ष) पुत्र प्रमोद विश्वकर्मा निवासी पलिया देवापुर के स्थाई निवासी है। परिजनों का कहना है। रात में सर्प के काटने से हम लोगों ने कुछ समझ नहीं पाया कि क्या इसे हुआ है। जब सुबह बच्चों की तबीयत बिगड़ना शुरू हुई तो लक्षण देखकर के लगा के सांप ने काटा है। तत्काल आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। यह जानकर परिवार में कोहराम मच गया वहीं पर घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।  बच्चे की लाश को घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In