बाल बाल बची जान, शादी से लौट रहे फोर व्हीलर में सवार मेडिकल छात्रों की गाड़ी अखंनसराय में खाई में पलटी 7 लोग सहित ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

0
217

जौनपुर/शाहगंज शादी में से वापस आ रहे मेडिकल छात्रों के साथ शाहगंज के अ में हुआ बड़ी दुर्घटना आपको बता दें कि अंबेडकर नगर स्थित महामाया राजकीय एलोपैथी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के सात छात्र अपने सहपाठी जयदीप की शादी में भदोही गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे । वापसी में सुबह 5 बजे के करीब शाहगंज कस्बे के ठीक पहले अक्खनसराय के पास ट्रक से साइड बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार एर्टिगा कार अनियंत्रित हो गई और बाईं तरफ खाई में उतरकर पेड़ से टकरा गई । गाड़ी सवार 7 छात्र और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए । हादसे के तुरंत बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी ।

मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची जहां से 5 छात्रों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है । रेफर होने वाले 5 छात्र सुल्तानपुर के निवासी निशांत, सुल्तानपुर निवासी एकता पुत्री घनश्याम, लखीमपुर निवासी अमनप्रभा पुत्री रत्ना, अंबेडकर नगर निवासी विमलेश और रायबरेली निवासी हिमांशु पुत्र महेंद्र हैं इसके अलावा हसनपुर जिला सुल्तानपुर निवासी कीर्ति प्रताप बौद्ध, सुल्तानपुर निवासी विकास और लालापुर जिला अंबेडकरनगर निवासी ड्राइवर आलेश पुत्र जितेंद्र श्रीवास्तव का इलाज जारी है । लेकिन गम्भीर रुप से घायल छात्रो की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई हैं l

ब्यूरो रिपोर्ट, जौनपुर

In