जलालपुर /अंबेडकर नगर प्राथमिक विद्यालय नत्थूपुर खुर्द भियांव में सोमवार को ‘स्कूल चलो अभियान’और प्रवेश उत्सव का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं शिक्षकों द्वारा नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर और उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गय।विद्यालय का नजारा आज पूरी तरह से बदला रहा।गुरु शिष्य के स्वागत को तैयार रहे और विद्यालय को भी फूल और गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया।अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर नन्हें-मुन्ने बच्चे पहुंचे तो आकर्षक सजावट देख दंग रह गए। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों का मुंह मीठा कराकर स्वागत किया।बच्चों में पाठ पुस्तक भेंट की गई। नवीन कक्षा में प्रवेश लेने के बाद बच्चे पहले अपने पुराने सहपाठियों को खोजते रहे।पुराने सहपाठी मिले तो चेहरे खुशी से खिल उठे।ग्राम प्रधान श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक भी बच्चा प्रवेश के लिए वंचित न रहे यह कार्य सबको मिलकर करना होगा।उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ने और शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सभी को आगे आना होगा।प्रधानाध्यापक अरशद कमाल ने अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने की अपील किया।उक्त अवसर पर सहायक अध्यापक जफर अब्बास, सपना कुमारी,शिक्षामित्र रामवती देवी, प्रतिमा सिंह, प्रियंका मौर्या, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता देवी, आंगनवाड़ी सहायिका बृजबाला, विमला, रामप्रीत, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, रसोईया गीता देवी,नर्मदा देवी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
पुष्प वर्षा एवं रोली चंदन से बच्चों का हुआ भव्य स्वागत
In