शाहगंज (जौनपुर) नगर के खुटहन रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में सोमवार को बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया । इस मौके पर दक्षम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी में सभी छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । अंग्रेजी, हिन्दी, विज्ञान, गणित आदि से संबंधित वर्किंग मॉडल और नान वर्किंग मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा और रचनात्मक शैली का परिचय दिया । बच्चों की प्रतिभा देख उपस्थित अभिभावक आश्चर्यचकित रह गए ।
मुख्य अतिथि न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय दिनेश कुमार दिवाकर, प्रबंधक हिमांशु झा और प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया । अंत में प्रधानाचार्य ने छात्र- छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की ।