स्मार्ट फ़ोन पाकर बच्चों के चेहरे खिले किया सरकार का गुणगान

0
186

अंबेडकरनगर: शिक्षा क्षेत्र भियांव के अन्तर्गत माँ फूलपत्ती देवी महाविद्यालय भीखपुर अम्बेडकर नगर में 21 नवंबर को बी.ए. तृतीय वर्ष एवं बी.एस.सी. तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र एवं क्षात्राओं को पूर्व विधायक सुभाष राय एवं सम्मानित प्रवक्ता केसरी नन्दन त्रिपाठी जी के कर कमलों द्वारा प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल जी की उपस्थिति में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉo राजेश कुमार यादव एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफल पूर्वक संपन्न हुआ। अपने सम्बोधन में सुभाष राय ने सरकार की मंशा एवं तकनीकी शिक्षा के विकास में स्मार्ट फोन एवं टैबलेट की उपयोगिता को आवश्यक बताया। अन्त में प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल द्वारा अतिथि द्वय का आभार प्रकट किया गया। स्मार्ट फोन पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चों ने अपने गुरुजनों के साथ साथ सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

In