जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम गैरवाह मे चौपाल लगाया गया

0
211

सुईथाकला/जौनपुर ग्राम पंचायत गैरवाह मे दिनांक 10/04/2022 को जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा गैरवाह मे चौपाल लगा कर आवास, एवं राशन कार्ड, पेंशन एवं सरकारी योजनाओं पर लोगों को जागरूक किया और जनता की राय लिये और प्राधान जी के कार्य से सभी अधिकारी बहुत खुश होकर प्राधान जी को धन्यवाद किये और उपस्थित रहे अधिकारी शशिकांत प्राजापति मनरेगा विभाग,_ राजेश कुमार सहायक विकास अधिकारीप पंचायत,_ राजेश कुमार वैश्य खंड शिक्षा अधिकारी मालती पाडेय CDPO बाल विकास परियोजना सुईथाकला जौनपुर_प्राची सिंह पंचायत सहायक सुईथाकला एवं कृषि विभाग के अधिकारी और सुईथाकला के समस्त अधिकारी एवं सभा के प्रधान श्री विजय कुमार सिंह एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाये और गांव की जनता भी मौजूदरहे

पत्रकार
परमानन्द जैसल

In