सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने डीएम के माध्यम से सिंचाई मंत्री एवं जल संसाधन विभाग को ज्ञापन प्रेषित किया

0
52

गाजीपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित सरजू पाण्डेय पार्क मे आज दिनांक 30.7.2024 को सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ गाजीपुर के सदस्यों ने सिंचाई विभाग मंत्री एवं जल संसाधन विभाग को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। इससे पहले जूनियर इंजीनियर द्वारा संघ के प्रांतीय निर्देशों के क्रम में दिनांक 22.7.2024 से 27.7.2024 तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जूनियर इंजीनियर अपने विभिन्न सेवा सम्बन्धी प्रकरणों जैसे स्थायीकरण, सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति, जूनियर्स इंजीनियर को वरिष्ठता सूची, पूर्व विभाग की सेवा जोड़ने जैसे कुल 22 मांगों को लगभग 1 वर्षों से अनवरत लंबित बनाए रखने को लेकर प्रदर्शनरत है। प्रदर्शन में इनके द्वारा प्रमुख अभियंता परियोजना के विरोध में नारे लगाए गए। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जनपद अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, ओमप्रकाश गुप्ता, बलवंत कुमार, घर्मेंद्र राव, हिमांशु कुमार, आलोक जायसवाल इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन जनपद सचिव विवेक चौरसिया द्वारा किया गया।

  • जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 5 =