विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व उपमहानिरीक्षक कारागार की देखरेख में क्लीन जेल-ग्रीन जेल अभियान चलाया गया

0
156

गाजीपुर। जनपद में दिनांक 4/6/2003 को जिला कारागार में विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व उप –  महानिरीक्षक कारागार, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी राजेश कुमार श्रीवास्तव व कारागार अधीक्षक हरिओम शर्मा के देखरेख में वृहद स्तर पर जेल परिसर तथा कर्मचारी आवास के अगल – बगल सफाई का अभियान चलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य क्लीन जेल -ग्रीन जेल था। इस अवसर पर कारागार के अधिकारी, बंदी रक्षक, एवं निरुद्ध बंदियों ने भी सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। उपमहानिरीक्षक महोदय ने समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक कारागार, वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी, राजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ कारागार के अधीक्षक हरिओम शर्मा, प्रभारी जिला रविंद्र सिंह यादव, डिप्टी जेलर कमल चंद, शैलेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अभय कुमार मौर्य, वरिष्ठ लिपिक वीरेंद्र प्रताप सिंह व बंदी रक्षकों आदि ने अपना सहयोग दिया।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In