संत निरंकारी मिशन के गुरु पूजा दिवस पर सफाई अभियान

0
37

संत निरंकारी मिशन के चौथे गुरु सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के पावन जन्म दिवस पर पूरा निरंकारी परिवार आज शिवधाम बेलवाई में सफाई अभियान का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य संजय कुमार यादव, दिलीप कुमार मोदनवाल पूर्व प्रधान बेलवाई माधोपुर, पिन्टू राजभर वर्तमान प्रधान बेलवाई माधोपुर, रामनाथ मुखी अखंडनगर, अमरजीत मुखी अलीपुर, मैकूलाल मुखी हरपुर ब्रान्च के पावन उपस्थिति में सेवादल के भाई बहन सफाई अभियान शुरू किया। सफाई में शिवमंदिर, दुर्गा माता मंदिर, संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर तथा पोखरे की सफाई किया गया। सफाई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सद्गुरु माता जी ने लाइव आकर अपने प्रिय आशिर्वचनो से आशीर्वाद दिया। सेवा दल के भाई बहन ने माता जी का शुक्रिया अदा किया।इसके बाद कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।

के मास न्यूज
अवनीश कुमार पत्रकार अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − eight =