सफाई कर्मी ना आने से लगा कचरो का अंबार

0
5

रानी की सरायआजमगढ़। रानी की सराय विकास खण्ड ग्राम सुराई में 2 साल से सफाईकर्मी के न आने से गांव की गली मोहल्ले में पोखरी की गंदगी और नाले का गंदा पानी लोगों के घरों और गांव की जुमा मस्जिद में आ जाने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी जताई गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस समय बरसात के मौसम में हल्की सी भी बारिश हो जाने से सफाई कर्मी के न आने से गली मोहल्ले में गन्दगी और कचड़ा रास्ते पर जमा हो जाता है जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना भी दुभर हो गया है और गांव में गंदगी की वजह से सैकड़ों बीमारियां जन्म लेती दिख रही हैं। सफाईकर्मी न होने की वजह से गांव के लोगों ने एकजुट होकर नाले और पोखरी सहित गली मोहल्ले में साफ सफाई का अभियान चलाया। गांव के वालों ने बताया कि हमने सफाई कर्मी के लिए अपने ब्लॉक रानी की सराय और वर्तमान ग्राम प्रधान विनोद कुमार से सफाईकर्मी न आने के बाबत सैंकड़ों बार पूछा तो उन्होंने 2 साल से ग्रामीणों को सिर्फ दिलासा ही दिया है लेकिन आज तक कोई भी सफाईकर्मी गांव में नहीं आया है। अगर गांव में किसी के यहां किसी व्यक्ति का अगर निधन भी हो जाता है तो गांव के लोगों द्वारा ही उस गली और मुहल्ले की साफ सफाई की व्यवस्था की जाती है। जबकि सफाईकर्मी 2 साल से गांव से नदारद है। सफाई करने वालों में मोहम्मद अकबर, मोहम्मद हामिद, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद फरहान, मोहम्मद नायब, मोहम्मद समीर,मोहम्मद आबिद, मोहम्मद साजिद,मोहम्मद शाह फहद सहित दर्जनों ग्रामीण एकत्रित हो कर गांव में सफाई का कार्य किया।

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 + seventeen =