आजमगढ़ में स्वच्छता अभियान तेज, डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा

0
16

 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत आजमगढ़ जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी विकास खंडों में ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

आज ग्राम पंचायत बाग लखराव में तमसा पुल के आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। ग्रामीणों ने झाड़ू लगाकर, कचरा हटाकर और नाले की सफाई करके इस अभियान में भाग लिया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत के निर्देशों के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सरकार के आह्वान पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ताकि संचारी रोगों से बचाव किया जा सके।

“मेरा जनपद, मेरा ग्राम पंचायत, हाट बाजार, टोला, मोहल्ला स्वच्छ रहे” – इस नारे के साथ ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

आज के सफाई अभियान में गुलाब चौरसिया, सुनील यादव, रामबचन और रवि प्रकाश समेत कई लोग मौजूद रहे।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + 11 =