सामुदायिक शौचालय पर स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां

0
51

 

गोसाई के बाजार आजमगढ़
विकास खंड ठेकमा के ग्राम पंचायत बेलऊ में सामुदायिक शौचालय लाखो की लागत से बना हुआ है लेकिन वर्तमान हालत बद से बदतर है स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां है वर्तमान सरकार स्वच्छता को लेकर तमाम योजना कार्यक्रम चला रही है लेकिन वही बेलऊ ग्राम पंचायत में उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
बताते चलें की सामुदायिक शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है
और बड़े बड़े घास उग आया है जिससे की उसमे विसैले जीव भी रह सकते और जान का खतरा भी बना हुआ रहता है
आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है
वही समूह की महिला को एनआरएलएम से नियुक्ति पत्र मिल चुका है जब उससे बात हुई तो उन्होंने बताया की इसकी हालत कई महीनो से इसकी हालत इसी तरह पड़ा हुआ है और हमको नियुक्त कर दिया गया लेकिन सौचालय चलन में नही है जब हम इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से किए तो उन्होंने कहा अभी कुछ दिक्कत है इसलिए रुका है
जब मौके पर ठेकमा एडीओ पंचायत जय प्रकाश सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा की जांच कर उसको पूर्ण करके संचालन कर दिया जायेगा

पत्रकार गोसाई की बजार

In