स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
108

बंदीपुर/अंबेडकरनगर

मेरा युवा भारत अम्बेडकर नगर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में दिनांक 17-9-2024 से आज तक 02-10-2024 कार्यक्रम किया गया जिला युवा अधिकारी( सुश्री मीनू बोहरा जी) के निर्देशानुसार *स्वच्छता ही सेवा* कार्यक्रम का आयोजन खुशबू द्वारा ब्लॉक भियांव क्षेत्र के रामहित भोरई राम इंटर कॉलेज बन्दीपुर में पोस्टर विमोचन, स्वच्छता ही सेवा , सार्वजनिक रोड की सफाई, विद्यालय स्थलों की सफाई युवा मण्डल के सहायता से कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में युवा मंडल के प्रतिभागियों को पेन , डायरी, सेनेटाइजर , मास्क, हैंड ग्लैप्स, बैच, और कैप वितरित किया गया और साथ ही स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत विद्यालय की साफ़ सफ़ाई की गई। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्री दत्त प्रजापति, अध्यापक अवधेश कुमार, अनुपम सिंह, मंगलेश देव, प्रजापति द्वारा युवा मण्डल के सदस्य अंजली , रीना, नीतू, मंजू  प्रीति , अंतिम गरिमा , निधि, निकलेस , अंतिम मानसी मनीषा , नीतू, शिल्पा, शिवांगी , अजय, पीयूष , यादव अरुण यादव विशाल कुमार, आकाश कुमार, मंगेश शिवनंदन, को स्वच्छता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी , जागरूक की जैसे स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलु है जो एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है। हर व्यक्ति के लिए उनके आस-पास स्वच्छता बनाए रखना ज़रूरी है, चाहे वो उनका घर हो, उनकी वर्कप्लेस हो या समुदाय हो। एक साफ वातावरण न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक आराम भी प्रदान करता है। सभी युवा मण्डल बहुत ही उत्साह के साथ स्वच्छता के कार्य में प्रतिभाग किए।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight − 6 =