सीएमओ ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर 70 साल से ऊपर के वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनवाया

0
22

गाजीपुर। जनपद के छावनी लाइन स्थित वृद्धाश्रम का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील पांडेय ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम में साफ सफाई व भोजन के गुणवत्ता तथा वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया। तथा वृद्धाश्रम में रह रहे 70 वर्ष की उम्र के उपर के लोगो का विभाग की डीआईयू टीम को भेंजकर आयुष्मान कार्ड बनवाया।डा.पाण्डेय ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से बुजुर्गों को विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सकीय इलाज की सुविधा मिलती है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को छावनी लाइन स्थित वृद्धाश्रम में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया। कैंप में कार्ड बनाने से पहले 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया। आयुष्मान भारत योजना के जिला ग्रीवांस मैनेजर अरविन्द कुमार ने वृद्धाश्रम में 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके वृद्धजनों को बताया कि आयुष्मान भारत योजना पीएम व सीएम की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आयुष्मान कार्ड के जरिए पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। इसका लाभ योजना के अंतर्गत पंजीकृत जनपद समेत देश के बड़े-बड़े शहरों के अस्पतालों में लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वृद्धाश्रम के अलावा घरों में निवास करने वाले 70 वर्षीय वृद्ध कार्ड बनवाकर आसानी से नि:शुक्ल स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं। डीआईएसएम अमित उपाध्याय ने बताया कि आधारकार्ड में दर्शाया गया उम्र ही पात्र लाभार्थियों के लिए मान्य होगा। यह कैंप वृद्धाश्रम की वार्डेन ज्योत्सना सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − 5 =