अम्बेडकर नगर
जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की कक्षा दो में पढ़ने वाली बच्ची के साथ 19 नवंबर सुबह करीब 9:00 बजे बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया था। बच्ची डर बस स्कूल चली गई स्कूल से आने के बाद जब घर आई तो अपने परिजनों को आपबीती सुनाई परिजनों ने बच्ची को लेकर के थाने गए।और घटना की जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी । क्षेत्राधिकारी जलालपुर ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़िता के परिवार जन से मिलकर आश्वासन दिये थे कि अभियुक्त के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी और जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी। जिसके सम्बन्ध क्षेत्राधिकारी जलालपुर के निर्देशन में जैतपुर थाना प्रभारी गुड्डू जोशी ने अपनी टीम के साथ अपराधियो की धड़ पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में सराहनीय कार्य किए हैं। दुष्कर्म मामले में अभियुक्त कृपा शंकर उर्फ बबलू सिंह को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अन्य अपराधियों के भी हौसले पस्त कर दिए हैं। जिसको जेल भेज दिया गया है। इस अभियुक्त के ऊपर अलग अलग विभिन्न गंभीर धाराओं में जैतपुर थाने में मुकदमें पहले से भी दर्ज़ है।
जैतपुर पुलिस के सराहनीय कार्य दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल
In