सुई थाकला/ जौनपुर
जिले के सुईथा कला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी के ढेर लगे हैं तो गांवों की हकीकत खुद व खुद समझ सकते हैं ब्लॉक के अंदर और बाहर गंदगी ही गंदगी है स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन करने वाला विकास विभाग खुद गंदगी के चादर ओढ़ हुए हैं ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी को कार्यालय पर नियुक्त किया गया है किया गया है लेकिन इसके बाद भी या साफ सफाई की व्यवस्था खराब है स्वास्थ केन्द्र के सफाई के दौरान एकत्रित होने वाला कूड़ा जमीन पे ही पड़ा रहता हैं कई दिन से या लम्बे समय से नहीं हटाया गया है नियमित सफाई न होने से आने वाले ग्रामीण को भी बदबू का सामना करना पड़ता है । जब एक पर अधिकारियों की मौजूदगी होने के बाद यह हाल है तो सोचो कि क्या स्थिति ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांव में सफाई की होगी यह हकीकत आप समझ सकते हैं।
पत्रकार रोहित कुमार की रिपोर्ट