सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज धनउगाही का बना केंद्र पीड़िता के घर वालों का आरोप 

0
59

 

लालगंज आजमगढ़

गायत्री नामक लड़की की तबीयत खराब होने पर उसके भाई ने एंबुलेंस को फोन किया एंबुलेंस आई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर गई हालत गंभीर होने के वजह से डॉक्टर ने उसका रेफर कार्ड जौनपुर के लिए बनाया गायत्री के परिजनों ने सदर हॉस्पिटल जौनपुर दिखाने के बजाय जौनपुर में ही ईशा हॉस्पिटल में दिखाने का निर्णय लिया ईशा हॉस्पिटल पर छोड़ने के लिए एंबुलेंस के ड्राइवर ने गायत्री के भाई विशाल से ₹1000 मांगने लगे मना करने पर कह रहे थे कि यहीं पर छोड़कर चला जाऊंगा रेफर कागज भी ले लिए और उससे ₹1000 भी लिए ईशा हॉस्पिटल में एडमिट करने के बाद जब चेक किया गया तो पता चला उसका प्लेटलेट बहुत डाउन है आज उसकी यह नौबत है किसका प्लेटलेट 11000 से भी काम है सबसे बड़ी समस्या यह है कि जो दिक्कत में रहता है उसे और भी प्रशासनिक लोग दिक्कत में डालते हैं एंबुलेंस सेवा सरकार द्वारा दी गई गरीबों को मदद करने के लिए है और यह उसका नाजायज फायदा उठाकर पैसा कमाने का एक जरिया बना लिया है आए दिन ऐसी शिकायत मिलती है एंबुलेंस वालों की डिलीवरी कराने के बाद भी छोड़ने जाते हैं तब भी लोगो से पैसा मांगते हैं

In