महाशिवरात्रि पर भी जनता के लिए बन्द रहा सामुदायिक शौचालय

0
202

अंबेडकरनगर
महाशिवरात्रि पर महादेव के पूजन को शनिवार को जगरदेव बाबा मंदिर पर जैसे पूरे ब्लॉक भियांव क्षेत्र के लोग उमड़ पड़े। भगवान भोले के विवाहोत्सव पर भोर से ही शिवालय घंटों और जयकारों की आवाज से गूंज उठे। मंदिर पर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा था। मंदिर परिसर में पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। लोग हाथों में गंगा जल, दूध संग धतूरा, भांग आदि लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा थे । पूरे दिन निराहार का संकल्प रखने के साथ लोग शिव आराधना में जुटे रहे। श्रद्धालुुओं के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। बंदीपुर में स्थित जगरदेव बाबा मंदिर के शिव प्रतिमा पर जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। सुबह से ही लाइन में लगे महादेव के भक्त हर हर महादेव और बम भोले के जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे। वहां पर मौजूद शिव भक्तों ने बताया कि अगर महाशिवरात्रि के दिन व्रत, पूजन या धार्मिक आयोजन करते हैं तो इससे बाकी दिनों की अपेक्षा अत्यधिक पुण्य मिलता है। आज के दिन किए गए किसी भी पुण्य कार्य का फल वर्ष भर मिलता है। पर्व को सकुशल निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए थे। जहाँ एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध थे तो वही पर मंदिर परिसर के बगल बने लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय में ताला बन्द मिला. विकास विभाग के सम्बंधित पदाधिकारी व अधिकारी सरकार की योजना का लाभ खास मौके पर भी जनता को लेने नहीं दे रहे हैँ. कहीं न कहीं निजी कार्य के लिए जनता बेबस नज़र आयी.

In