सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा महंगा जांच टीम के सामने पिटाई

0
7

कादीपुर/ सुल्तानपुर

कादीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा बहोरापुर में दबंग प्रधान ने जांच टीम के सामने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने वाले व्यक्ति की जमकर पिटाई की। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्रकरण कादीपुर विकास क्षेत्र के ग्राम बहोरापुर से जुड़ा हुआ है ।जहां की प्रधान अंशिका सिंह की वित्तीय अनियमितता की शिकायत राम स्वरूप सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। खंड विकास अधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर आज गांव में भेजा था। जांच टीम के गांव में पहुंचने पर प्रधान पति वीर बहादुर सिंह और देवर रिंकू ने अपने समर्थकों के साथ शिकायतकर्ता रामस्वरूप सिंह पर हमला बोल दिया और टीम के सामने ही उनकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर कोतवाली कादीपुर और अखंड नगर के प्रभारी निरीक्षकों ने उक्त गांव के अपने क्षेत्र में न होने की बात कही है और बताया है कि उन्हें इस घटना की कोई सूचना नहीं है।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12 − three =