भियाँव/अंबेडकरनगर
भियांव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजमलपुर में जल जीवन मिशन की पाइप को काटकर निजी कार्य में लगाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में किया गया। शिकायतकर्ता भगवान जी यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे गांव का ही हीरामणि पुत्र घरभरन व उनके पुत्रगण ने सरकारी पाइप लगभग बारह मीटर काटकर अपने निजी शौचालय एवम् स्नानगृह में कनेक्शन करा लिया। अवैध रूप से अपने निजी उपयोग में जल जीवन मिशन की पाइप के संबंध में जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग किए हैं। अब सवाल ये उठता है कि यह पाइप निजी उपयोग के लिए जल जीवन मिशन के कर्मचारियों/ अधिकारियों ने बेचा है या जिस पर आरोप लग रहा है क्या वह लोग चोरी कर लिऐ हैं ये जांच का विषय है। इस मामले से यह प्रतीत होता है कि भियांव ब्लॉक क्षेत्र में बड़ा भ्रष्टाचार होता नजर आ रहा है? इस संबंध में जब जलजीवन मिशन के ईओ से फ़ोन से बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फ़ोन रिसीव नहीं किया गया।