शादी का झांसा देकर करता रहा दुराचार शिकायत करने पर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही

0
41

आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना माहुल पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा कुर्रे घाटमपुर के विवाहित युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करना युवक को महगा पड़ा। युवती की तहरीर पर माहुल चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को चालन कर दिया। क्षेत्र के कोर्राघाटमपुर निवासिनी पीड़ित युवती दो बच्चो की मां है। इसी गांव का आशीष सोनकर नाम का युवक उसे प्रेमजाल में फंसा कर पंजाब प्रांत के लुधियाना ले गया, और एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, जब वह शादी का दबाव बनाने लगी, तो वह उसे लुधियाना में छोड़ कर घर भाग आया। युवती किसी तरह से घर आई, और अहरौला थाने पर पहुंच कर आशीष सोनकर के खिलाफ तीन दिन पहले अभियोग पंजीकृत कराया। शनिवार को जब आरोपी को इस बात का पता लगा, तो वह भागने की फिराक में घर से निकल कर गौसपुर मोड़ पर वाहन का इंतजार कर ही रहा था, कि माहुल चौकी के सब इंस्पेक्टर श्याम कुमार दुबे मय फोर्स पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर उसका चालन कर दिया।।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven − seven =