आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में विवादित भूमि पर कब्जा कराने को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। किरण सिंह पत्नी अजय सिंह और कुसुम सिंह पत्नी अमरपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायत पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष मुबारकपुर, विपक्षीगण के प्रभाव में आकर उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कराने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रार्थिनीगण ने बताया कि उनकी जमीन पर धीरज सिंह, प्रशान्त सिंह, गोल्डी, विजयपाल, और रविपाल जैसे लोगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि 16 जुलाई 2024 को धीरज सिंह आदि द्वारा बुलाये गये गुण्डों के बल पे बोयी हुई धान की फसल को पलटवा कर कब्जा करने की कोशिश की गयी। विरोध करने पर पुलिस ने अजय सिंह और बिरला सिंह को उठाकर चालान कर दिया गया था।
प्रार्थिनीगण ने आगे बताया कि 30 जुलाई 2024 को धीरज सिंह 20-25 लोगो को लेकर उनके घर पर स्थित आबादी की भूमि पर पहुंचे उनमें से कुछ लोगो ने गमछे से अपना मुंह बांध रखा था और आबादी में लगे पेड़ों को कटवाने लगे। मना करने पर उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उस समय कोई पुरुष सदस्य भी नही था।
प्रार्थिनीगण ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विपक्षीगण के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।