अवैध कब्जा हटाए जाने की मुख्यमंत्री से शिकायत

0
234

अंबेडकर नगर : भियांव ब्लाक क्षेत्र के बंदीपुर निवासी दिनेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 456/ 0.05 10 हे०रास्ता तथा 472 क/ 02720 हे० तालाब एवं 472 ख/03980 हे० नदी के खाते में अंकित है जिस पर अशोक कुमार सिंह पुत्र रूप नारायण सिंह ने उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिए हैं जिससे ग्राम वासियों को आने जाने तथा जानवरों को पानी पीने के लिए परेशानी होती है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। पीड़ित ने जल्द अवैध कब्जे को हटाने की मांग किए हैं।

In