एसडीएम के नेतृत्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

0
59

अंबेडकर नगर

तहसील क्षेत्र जलालपुर के जैतपुर थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस पर एसडीएम जलालपुर सुनील कुमार के नेतृत्व में लोगों की समस्या को सुना गया। और ज़मीनी विवाद को जड़ से खत्म करने के लिए मा न्यायालय का सम्मान करते हुए जल्द से जल्द अपने सम्बन्धित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए । वहीं पर मौजूद क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेन्द्र कुमार मौर्य ने फर्जी तरीके से गुमराह करने वाले और कानून की न फरमानी करने वालो के खिलाफ़ कड़े कार्यवाही करने के निर्देश दिए। और सख्त लहज़े में कहा कि आप लोग दलालों के चक्कर में न रहें। अपनी समस्या खुद लिखकर लाएं। अपनी बात स्वयं कहें। समाधान दिवस में कुल तीन प्रार्थना पत्र आए जिसमें एक का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। इस मौक़े पर कानून गो, लेखपाल, थाना प्रभारी राकेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

In