दहेज उत्पीड़न के मामले में हुआ सुलह समझौता* *सुलह के बाद फिर से दुल्हन को सास की धमकी डरी दुल्हन ने कहा मुझे मार देंगे

0
154

फूलपुर/आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के अंतर्गत टिकरिया गांव में दहेज उत्पीड़न को लेकर हुवे मारपीट में दुल्हन अनीता ने पति रामेश्वर सास सरिता ससुर बसंतलाल सहित तीन देवरों पर दहेज उत्पीड़न को लेकर फूलपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था। अनीता के ससुराल वालों ने दुबारा मारपीट नहीं करने के लिखित बयान के साथ सुलह समझौता किया। समझौता के बाद ही दुल्हन अनीता ने थाने में ही कहा सास मुझे फिर से मारने के लिए कह रही है। पूरा मामला समझें, फूलपुर कोतवाली के अंतर्गत बहादीपुर गांव की अनीता पुत्री कोमल की शादी फूलपुर कोतवाली के ही टिकीरिया गांव में रामेश्वर पुत्र बसंतलाल के साथ लगभग 2 वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद से ही कम दहेज के ताने ससुर पति और देवरों से मिल रहे थे। अनीता ने बताया की दहेज के लिए ही मेरे मायके वालों को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जब मैं इसका विरोध की तो मेरे पति के साथ सास ससुर और देवर मिल के मुझे बहोत मारते थे। बताते चलें कि सुलह के बाद ही सास ने ससुर से कह के दुलहन को मारने की साजिस की बात अनीता से कही जिसके बाद से अनीता सुलह के बाद काफी डर सी गई है।
सब ब्यूरो आजमगढ़ की रिपोर्ट

In