आजमगढ़ में एंटी करप्शन कोर ऑफ इंडिया का सम्मेलन, भ्रष्टाचार के खिलाफ जन-जागरूकता का आह्वान

0
12

खबर यूपी के आजमगढ़ से है जहां एंटी करप्शन कोर ऑफ इंडिया का मंडलीय सम्मेलन आज शहर के एक होटल में संपन्न हुआ। इस आयोजन की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश ओझा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिले के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री आजाद भगत सिंह ने सम्मेलन में शिरकत की। श्री सिंह ने भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतु बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत करते हुए सभी को मानसिक रूप से सशक्त होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखर विरोध करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. कृष्णमोहन तिवारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत श्री रवि अग्रवाल और संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शंकर मिश्र एडवोकेट ने भाग लिया। उन्होंने जन-जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हुए “हम सुधरेंगे, जग सुधरेगा” के मूलमंत्र पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

अतिथियों का स्वागत महिला प्रकोष्ठ की मंडल अध्यक्ष अनामिका सिंह और मंडल मीडिया प्रभारी संजय कुमार पांडे ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन संगठन के संरक्षक प्रभुणारायण पांडे ‘प्रेमी’ ने बखूबी किया।

सम्मेलन में संत प्रसाद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, धरमू प्रसाद यादव, विजय कुमार विश्वकर्मा, कृष्णमूरारी सिंह, चन्दन अग्रवाल, रुचि अग्रवाल सहित शहर के सैकड़ों सम्माननीय लोग उपस्थित रहे।
Reporting by SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten + 8 =