कांग्रेस पार्टी ने मजबूत उम्मीदवार उतार कर डाला सियासी दलों की पेशानी पर बल

0
103

सपा बसपा भाजपा जैसे सियासी दलों ने बेरोजगार युवाओं, किसानों के साथ किया छल- डॉ रागिनी पाठक

जलालपुर/अम्बेडकर नगर -कांग्रेस पार्टी जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से तेजतर्रार महिला उम्मीदवार उतार सियासी दलों की पेशानी पर बल डाल दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सैदही गांव निवासिनी डॉ रागिनी पाठक को चुनाव मैदान में जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से उतारा है। डॉ रागिनी पाठक आलोक पाठक की धर्मपत्नी है। गरीब वंचित पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहने वाली रागिनी पाठक पर कांग्रेस पार्टी ने अपना दाव लगाया है। प्रत्याशी डॉ रागिनी पाठक ने जलालपुर मे अपना चुनाव कार्यालय खोल बाकायदा समर्थकों की टीम के साथ गांव गांव घर घर सघन जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस समाज के सभी जाति धर्म वर्ग के लोगों की सच्ची हितैषी है।

In