कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का पुतला फूका

0
28

गाजीपुर। जनपद के जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन और जुलूस निकालकर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुराग ठाकुर का एक पुतला भी फूंका गया। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के लोग लगातार अनुराग ठाकुर मुर्दाबाद, भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाते रहे। इस प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि कल लोकसभा में जिस तरह से हमारे कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जातीय जनगणना की बातें कर रहे थे, उसके विरोध में भाजपा नेता और सांसद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जो जाति पूछने और जाति सूचक बातें कहीं वह निंदनी थी। जिसका हम लोग सदन से लेकर सड़क तक विरोध कर रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुद्दों से भटकाना चाहती है, चाहे वो भ्रष्टाचार, गरीबों और मजलूमों पर अन्याय हो, मणिपुर में हो रहे अत्याचार हो, या फिर जिस तरह से नेपाल में प्लेन हादसा हो रहा है, जैसे भारत में ट्रेन हादसा हो रहा है। इस पर कोई सवाल होता है, तो उसका ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें और बयान बाजी भाजपा के नेता करते हैं। जिसका हम लोग यहां विरोध कर रहे हैं।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen + one =