रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ चकबन्दी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया

0
32

गाजीपुर। जनपद में अधिकारियों एवं कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े जाने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम द्वारा गजाधर सिंह चकबन्दी अधिकारी (राजपत्रित) जनपद गाजीपुर को 15000.00/- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता विनीत कुमार राय द्वारा दिनांक 22.08.2024 को एक प्रार्थना पत्र आ0नं0-207/1 ग्राम सभा मौधियां में चकबन्दी के दौरान सीमांकन हेतु दिया गया था। जिसके सीमांकन हेतू चकबन्दी अधिकारी द्वारा उक्त आराजी नं0 का सिमांकन करने हेतु शिकायत कर्ता से पन्द्रह हजार रूपये की मांग की गयी थी। जिसकी लिखित शिकायत, शिकायत कर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी कार्यालय पर की गयी। जिसको संज्ञान मे लेकर उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम द्वारा गजाधर सिंह चकबन्दी अधिकारी जनपद गाजीपुर को शिकायत कर्ता से उसकी भूमि आ0नं0-207/1 ग्राम सभा मौधियां में चकबन्दी के दौरान सीमांकन हेतु 15000.00/- (पन्द्रह हजार रूपये) नगद लेते हुए आज दिनांक 30.09.2024 को लवजी सिंह, शास्त्रीनगर गाजीपुर के किराये के मकान से रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए वाराणसी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चकबन्दी अधिकारी के विरूद्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही करायी जाती है। यदि किसी लोक सेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित/अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही हो, तो रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन नम्बर- 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

13 − twelve =