ग्राम प्रधान के द्वारा कराया गया नाले का निर्माण

0
173

सुलतानपुर/वि.ख.अखंड नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अलाउद्दीन पुर में गांव में जल निकासी की समस्या को देखते हुए नव निर्वाचित ग्राम प्रधान चांद तारा के द्वारा जय प्रकाश गुप्ता के घर से सेक्टर मार्ग तक 150मीटर का नाले का निर्माण कार्य किया गया है। गांव वालों से बात करने पर गांव वालों ने बताया कि इस नाले के बन जाने से हमारे लोगों के घरों के सामने जो पानी बढ़ा रहता था उससे हमें राहत मिलेगी। घर के पानी को निकालने में भी यह नाला काफी सहायक होगा

केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In