खुटहन/ जौनपुर
विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) के ग्राम गौसपुर डडवा से गुजर प्राथमिक विद्यालय छह माह से चल रहा निर्माण कार्य अधूरा
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि गौसपुर ड़ड़वा मार्ग पर निर्माण कार्य लगभग 6 महीने से चल रहे हैं जो कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ । राहगीरों का कहना है कि आने-जाने से हो रही है परेशानी आए दिन लोगों को पत्थर के रोड पर चलने में परेशानी हो रही है। तो वहीं माननीय विधायक रमेश सिंह जी के द्वारा शिलान्यास कर दिया गया है और पूरा रोड का लागत खर्च भी बता दिया गया है लेकिन इस रोड का कितना खर्च लग चुका है वर्तमान सरकार बार-बार जनता को लॉलीपॉप खिलाने का काम कर रही है अभी तक रोड अधूरा है अभी गिट्टी उस पर पड़ी है फिर भी पूरा लागत लिख दिया गया है लेकिन रोड कब तक पूरी तरह बनेगा यह चिंता का विषय बना हुआ है ।
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट