बैंक में पैसे की किल्लत से उपभोक्ता परेशान

0
39

जहूराबाद (गाजीपुर) जनपद के जहूराबाद में बड़ौदा यूपी बैंक में लगातार कैश की किल्लत का सामना ग्राहकों को करना पड़ता है। इस बैंक के ग्राहक जब बैंक में पैसा के लिए जाते है, तो बैंक कर्मचारियों के द्वारा यह कहकर भगा दिया जाता है, कि बैंक में पैसा नही है, दूसरे दिन फिर आना। इस तरह से किसी ग्राहक को पैसा की सख्त जरूरत होता है, तो उनके खाते में पैसा होते हुए भी उन्हें जरूरत के समय नही मिलता है। तथा बैंक द्वारा कुछ ग्राहकों के कार्यों में भी लापरवाही देखने को मिलती है। जैसा कि, किसी का केवाईसी कराना है। और ग्राहक बैंक में अपने इस कार्य को लेकर जाता है, तो बैंक अधिकारियों द्वारा टाल मटोल कर दिया जाता हैं।

गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता

In