प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने का निरंतर प्रयास जारी , जगह जगह कैंप लगाकर हो रहे नए आवेदन

0
228

जौनपुर-

जल्द ही 2024 का चुनाव होना है और जनता का कहना है कि मौजूदा सरकार आम जनता को नए – नए प्रलोभन से अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य कर रही है चाहे वो चल रहे सरकार की किसी भी प्रकार की योजना हो जैसे मुफ्त राशन , मुफ्त गैस सिलेण्डर , जैसी अनेको योजनाओ से वर्तमान सरकार ने लोगो को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है । इसी प्रकार से अब पीएम सम्मान निधि योजना से जोड़ने के लिए कैंप का आयोजन किया गया है ।जिसका मुख्य उद्देशय सीधा किसानो को लाभ पहुंचाने का है इसी प्रयास मे आज
शाहगंज तहसील खरौना गाव में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषि विभाग के अधिकारियों ने गाव के हर निचले स्तर के किसानों को जोड़ने के लिए कैंप लगाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने के लिए टीम के माध्यम से गाव – गाव जाकर गरीब किसानो को सरकार की लाभकारी योजनाओं से जोड़ने और जानकारी , समस्या के निस्तारण के प्रयास में कैंप लगाकर अनेकों प्रकार की योजनाओं से लाभवानवित कर रही है । जिसमे से पीएम किसान सम्मान निधी की योजना किसानों के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है क्यो की इस योजना के तहत किसानो को खेती करने में मदद मिलती है । यह योजना किसानों को मिल पा रही है कि नहीं या फिर जिन्होंने आवेदन किया है उनके खाते में धनराशि पहुंची की नहीं ,या फिर अब तक कितने किसान इस योजना से वंचित है जैसी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी देने के लिए शाहगंज तहसील के खरौना ग्रामसभा में कृषि विभाग के द्वारा कैंप के माध्यम से कृषि विभाग के बीटीएम शमशाद अंसारी , लेखपाल श्यामसुंदर,ग्राम प्रधान, पोस्ट ऑफिस से पोस्टमैन, एव पंचायत सहायक, सीएससी संदीप कुमार , कैंप में आए हुए लगभग 50 से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधी के लाभ के बारे में जानकारी दी और उनकी समस्याओं सुना तथा 80 किसान का निस्तारण किया गया नया खाता लगभग 10 लोगों का खोला गया तो वहीं 15 अधिक लोगो का नया रजिस्ट्रेशन हुआ।

In