शादी में खाना बनाने गए नाबालिक लड़के को दबंगो ने जमकर पीटा
जौनपुर – ईमानदारी का खामियाजा भुगतना पड़ा भारी दो मुट्ठी चीनी के लिए हुए विवाद
जौनपुर के थाना सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के चकवा का गांव का मामला आया सामने मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पीड़ित की मां का कहना है कि24/3/23को उसके बेटे को गांव की महिला ने शादी ब्याह में काम करने के लिए लिवा गई थी जहां पर निर्मला ने शनि से चीनी मागा जिस पर शनि ने कहा वह यह दहीबड़ा में डालने के लिए उसको मालिक ने तौल कर दिया है और वह नहीं देगा चीनी देने इंकार कर दिया जिसके बाद हुई झडप में निर्मला , खरपत्तू , नीरज ,सौरभ ने मिलकर शनि को मारा-पीटा और अब वह जौनपुर के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है। जिसकी तहरीर परिवार के लोगों द्वारा दी गई है। लेकिन थाना सराय ख्वाजा द्वारा अभी तक ना तो कोई कारवाही हुई और ना गिरफ्तारी हुई इस मामले को 5 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक थाने से कोई भी इस मामले में जांच करने तक मिल सकता हैं पहुंचा पीड़ित परिवार गरीब होने के कारण गांव में चंदा जुटाकर बच्चे की इलाज के लिए दर-दर भटक रहा है तो वही न्याय की गुहार न्याय की गुहार लगा रहा लेकिन अभी तक प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेग रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट ,जौनपुर