सुल्तानपुर/ शिक्षा क्षेत्र अखंड नगर के ग्राम पंचायत भिवुरा में स्थित कंपोजिट विद्यालय भेलारा की रसोइयों ने अपने मानदेय को लेकर के अपना दुख ब्यक्त किया है।रसोईया सुनरा पत्नी रामधारी ,अमरावती पत्नी राजाराम तथा संगीता पत्नी धनुषधारी ने बताया कि हम लोगों का वेतन बढ़ नहीं रहा है जबकि हम लोग काम ज्यादा करते हैं। पहले जब प्राइमरी विद्यालय था तब हम लोग पांच रसोई थे। जब से कंपोजिट विद्यालय हो गया तब से दो रसोइयों को निकाल दिया गया और हम तीनों को रखा गया है किंतु हमसे जो काम लिया जाता है। उसका मानदेय मेहनत के हिसाब से बहुत कम है ।हमें 2000 महीने मिलते हैं, वह भी समय पर नहीं मिलते। और साल भर में 10 महीने ही मिलते हैं। बाकी 2 महीने का मानदेय हम लोगों की कट जाती है । हम लोग 20 दिन एक्स्ट्रा करते हैं। जिसका भी हम लोगों को वेतन नहीं मिलता जबकि अध्यापकों का वेतन स्कूल बंद होने के बाद भी मिलता है तो रसोइयों का वेतन स्कूल बंद होने का क्यों नहीं मिलता है?और हमारी जब से नियुक्ति हुई है वेतन 2000 पर ही टिका हुआ है 2000 में हम लोगों का खर्चा कैसे चले। अतः सरकार से हमारा निवेदन है कि हमारे वेतन को बढ़ाने की कृपा करें।
के मास न्यूज सुल्तानपुर