कोरोना का क़हर :रक्षामंत्री,मुख्यमंत्री के बाद अब बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हुए कोरोना संक्रमित

0
189

देश में कोरोना और उसके नए ‘ओमिक्रॉन’ (omicron) वेरिएंट की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. आम से लेकर खास सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जेपी नड्डा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ‘मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और डॉक्टरों की सलाह पर खुद को आइसोलेट कर लिया है. नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें

In