अधिकारी पस्त प्रधान मस्त ,चौकी गंजोर ग्राम सभा में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर

0
23

तरवा, आजमगढ़। तरवा विकासखंड के चौकी गंजोर ग्राम सभा में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। अधिकारीयो और कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का खूब बंदर बांट किया गया है चाहे सामुदायिक शौचालय हो अमृत सरोवर हो आवास योजना हो ,शौचालय योजना हो नाली, खड़ंजा,हो सब में सरकारी धन का खूब बंदर बाट किया गया है। सरकार इतना खर्च कर ग्राम सभा में विकास के नाम पर पैसा दे रही है लेकिन ग्राम प्रधान, सचिव और ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत से ग्राम सभा में विकास के नाम पर लोगों से छलावा किया जा रहा है। सामुदायिक शौचालय की स्थिति खंडहर जैसी है जहां टंकी, नल ,और पाइप लाइन की जगह बड़े-बड़े जंगल और झाड़ियां देखने को मिल रही है। अमृत सरोवर पर भी सिलापट्ट लगाया गया है लेकिन वहां भी विकास का कार्य कोई नहीं किया गया है ना तो वृक्षारोपण किया गया है ना तो पोखर का सुंदरीकरण किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर सरकार इतना पैसा खर्च कर रही है तो पैसा जाता कहां है और यदि पैसा आता है तो ग्राम सभा में विकास क्यों नहीं हो रहा है। कहीं ना कहीं इसमें विकास खंड के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी मिली भगत देखने को मिलती है जिससे ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करते हैं और विकास के नाम पर लोगों को ठेंगा दिखाने का काम करते हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 5 =