शाहगंज / जौनपुर
जौनपुर जिला के कोतवाली व थाना शाहगंज नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों से डॉक्टर ले रहे हैं मोटी रकम मरीज हो रहे हैं परेशान
आपको बता दें कि डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है फिर भी मरीजों के साथ जो व्यवहार होता है हकीकत में असहनीय है फिर भी कोई भी व्यक्ति अगर बीमार पड़ता है तो डॉक्टर का सहारा लेता है और सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा है लेकिन कहीं न कहीं सरकारी अस्पतालों भ्रष्टाचार देखने को मिल ही जाता है ऐसा एक वाक्य शाहगंज के सरकारी अस्पताल में देखने को मिला
जयपुर कुत्ते का इंजेक्शन लगवाने के लिए गए एक मरीज से फार्मासिस्ट पैसा लेते नजर आए मौके पर पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर फार्मासिस्ट ने इन बातों पर इनकार किया तो वही मौजूद मरीजों ने बताया कि फार्मासिस्ट ने प्रति व्यक्ति इंजेक्शन लगाने की 200 से ₹300 रुपए जमा करने के बाद ही इंजेक्शन लगाने की बात कही है और कुछ लोगों से पैसे भी लिए हैं पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर फार्मासिस्ट में इन बातों पर इनकार करते हुए पत्रकार द्वारा वीडियो बनाने को लेकर मोबाइल छीन लिया और धमकी देने लगा जब मीडिया टीम पहुंची और चिकित्सा अधीक्षक से इस मामले पर शिकायत की गई तो उन्होंने यह कहा कि अस्पताल में इस प्रकार से कोई भी चीज है शुल्क नहीं लगता है तथा साथ ही फार्मासिस्ट को डांट भी लगाई आप सोच सकते हैं कि किस प्रकार से अस्पतालों पर भ्रष्टाचार हो रहा है और इस को बढ़ावा देने वाले व समर्थन करने वाले भी जनता है । लेकिन सोचने का विषय यह है कि अगर यही हालत रहे तो गरीब व्यक्ति का इलाज बिन पैसे का कैसे होगा ।
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट