निराला नगर वार्ड नगर पंचायत कादीपुर के सभासद प्रत्याशी की चुनाव मतगणना से पहले हुई मौत

0
309

कादीपुर/सुलतानपुर जिले कादीपुर नगर पंचायत के निराला नगर वार्ड न० 4 से सभासद प्रत्याशी संत प्रसाद की आज हार्ट अटैक से मौत हो गई। शोक संवेदना करने के लिए सभासद प्रत्याशी के घर पर लोगो का तांता लगा हुआ है। जिसमें नगर पंचायत कादीपुर में सब दस वार्ड है जिस पर 11तारीख को चुनाव संपन्न हुआ है। और 13 तारीख को वोटों की गिनती होनी है। उसके पहले यहां निराला नगर वार्ड न.4 के सभासद प्रत्याशी संत प्रसाद की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। उनके मरने की खबर जैसे ही लोगों को पता चला वैसे ही उनके घर पर समर्थको में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक संत प्रसाद लगभग 65 वर्ष के थे उनके पास दो लड़के और 5 लड़कियां है जिसमें पांचों बेटियो की शादी हो चुकी है जिसमें वो बीज, फलों और सब्जियों के व्यापारी थे। यदि मृतक संत प्रसाद सभासद प्रत्याशी की जीत होती है तो इस वार्ड न० 4 निराला नगर में पुनः मतदान की प्रक्रिया को कराना पड़ेगा।

अशोक कुमार पत्रकार
कादीपुर सुलतानपुर

In