मां शांति हॉस्पिटल के सौजन्य से इलाज के लिए निशुल्क कैंप का हुआ आयोजन

0
185

 

शाहगंज/जौनपुर

सुइथाकला  अन्तर्गत  इशापुर   ग्राम सभा में मां शांति हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया।डॉ राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि असहाय एवं अति गरीबों के साथ-साथ आम जनमानस के लिए हॉस्पिटल द्वारा निरंतर सामाजिक उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमारी टीम निस्वार्थ भाव से गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के सदैव तत्पर है।आम जनमानस को सुविधा एवं सहूलियत दिलाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति ईश्वर के साकार रूप हैं ऐसी सकारात्मक भावनाओं के उद्देश्य से आगे भी हमारी टीम ऐसे आयोजन करके देश की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।रक्तचाप,शुगर, हिमोग्लोबिन,दांत से संबंधित, चर्म रोग,हृदय एवं फेफड़ों से संबंधित रोगियों का इलाज एवं उपचार सफलतापूर्वक किया गया।डॉ एस आर हैदर हृदय एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ,डॉ जेके गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ,डॉ शशांक शुक्ला जनरल फिजिशियन,डॉ वीके राय चर्म रोग विशेषज्ञ,डॉ सुनीता पांडेय स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सहित पूरी मेडिकल टीम ने सकुशल इलाज में सहयोग किया।शाहमऊ के प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार मौर्य, ईशापुर के ग्राम प्रधान बलराम बिंद, राम सूरत सिंह ,बबलू श्रीवास्तव,राजेश विश्वकर्मा,देव प्रकाश सिंह सहित क्षेत्र के लोगों ने उपचार को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

In