अपात्र को पात्र बनाकर आवास देने पर तुले संबंधित अधिकारी चचेरे भाई ने लगाया आरोप

0
115

भियांव (अंबेडकर नगर) मामला भियांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत अजमलपुर का है राम सजीवन यादव ने खंड विकास अधिकारी भियांव से शिकायत कर इसकी जांच करने की मांग किया है उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि इंद्रजीत यादव पुत्र रामलखन का चार कमरा बना हुआ है। वर्तमान समय में इंद्रजीत की पत्नी फूलपत्ती देवी का आपदा में आवास आया हुआ है जो कि अपात्र हैं। परंतु सचिव तथा ग्राम प्रधान की मिलीभगत से आवास दिया जा रहा है। उनके पास पक्का मकान ट्रैक्टर मोटरसाइकिल आदि सामान भी है। इसके बावजूद आवास दिया जा रहा है। इसकी शिकायत गांव के ही घनश्याम यादव व योगेन्द्र यादव, सर्वेश आदि लोगों ने भी किया है। लोगो ने बताया कि इंद्रजीत पुत्र स्व राम लखन के तीन लड़के जगजीवन, जंग बहादुर, शेर बहादुर हैं और चार कमरा पक्का बना हुआ है और ट्रैक्टर भी है। सरकारी लाभ लेने के लिए पुत्र का घर ट्रैक्टर बताकर माता को आवास के लिए पात्र बना दिया गया है। आखिर पिता के रहते पुत्र पुराना मकान ट्रैक्टर और सारी जायदाद का मालिक पुत्र ही है ? पिता के नाम सारी जायदाद पुत्र को नहीं मिलेगा ? क्या पुत्रो ने पिता की सारी जायदाद अपने नाम कर पिता को बेदखल कर दिया है? ये बड़ा सवाल है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान ने पात्र बताया है। जब इस मामले में सचिव से बात हुई तो पक्का मकान, ट्रैक्टर उनके लड़के जगजीवन के नाम होना बताया। यह मामला जिले तक पहुंच गया है। इसके संबंध में कल जिले के अधिकारी जांच करने पहुंचे अब देखना यह है की अपात्र को पात्र बनाते हैं या आपात्र घोषित कर आवास को काटते हैं ये आने वाला समय बताएगा

In