Covid-19 का क़हर :उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1842 ,अब तक 29 लोगों की मौत

0
0

Lucknow:उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रविवार तक कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कुल मामले 1843 सामने आए हैं. राज्य के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 1843 हैं. इनमें से 289 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 29 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से मौत हो गई है. मृतकों में से अधिकांश या तो बुजुर्ग थे या फिर पहले से किसी ना किसी गंभीर रोग से ग्रस्त थे.

कुल 58 जिले प्रभावित
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब सक्रिय मामलों की संख्या 1525 है और सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य के कुल 58 जिले प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि जहां तक नमूनों की जांच की बात है, शनिवार को 3876 नमूने जांचे गए और 3415 नमूने प्रयोगशालाओं में भेजे गए. उन्होंने बताया कि संक्रमण से 79.1 फीसदी पुरूष जबकि 20.85 फीसदी महिलाएं प्रभावित हैं. उन्होंने दोहराते हुए कहा कि घर के बुजुर्गों को इस संक्रमण से बचाने की आवश्यकता है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें