गाजीपुर। साइबर सेल जनपद गाजीपुर के प्रयास से शिकायतकर्ता रामदरश सिंह यादव पुत्र मुसाफिर यादव के साथ यूपीआई द्वारा फ्राड की गयी 2,16,640/- रुपये की धनराशि वापस कराई गई। गाजीपुर जनपद पुलिस द्वारा जनपद में अपराध एवं साइबर धोखाधड़ी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आवेदक रामदरश सिंह यादव पुत्र मुसाफिर यादव, ग्राम चकसिकन्दरा, पोस्ट अलावलपुर, थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर, के साथ यूपीआई के द्वारा फ्राड किया गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना साइबर हेल्प लाइन नं0 1930 पर काल करके आनलाइन शिकायत दर्ज करायी। सूचना प्राप्त होते ही साइबर सेल जनपद गाजीपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 72 घण्टे के भीतर साइबर सेल प्रभारी उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा मय टीम के द्वारा 13 अक्टूबर 2025 को आवेदक रामदरश सिंह यादव के खाते में उनके साथ फ्राड की गयी रकम 2,16,640/- रू0 की धनराशि वापस करायी गयी। जनपद गाजीपुर साइबर सेल की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है,जिसमें उन्होंने शिकायतकर्ता रामदरश सिंह यादव के साथ हुई 2,16,640 रुपये की साइबर धोखाधड़ी की राशि को मात्र 72 घंटों के भीतर वापस कराया। यह एक सराहनीय प्रयास है, और साइबर अपराधों के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मिसाल पेश करता है। इस कार्य के लिए शिकायतकर्ता ने साइबर सेल की टीम काफी तारीफ किया, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया। उनकी इस सफलता से आम जनता में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता और विश्वास बढ़ेगा।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर