साइबर हेल्पडेस्क टीम ने 8,190 रुपये वापस दिलाए, पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया

0
3

 

आजमगढ़ जनपद के थाना निजामाबाद में साइबर हेल्पडेस्क टीम ने एक शिकायतकर्ता के खाते से कटे 8,190 रुपये वापस दिलाकर एक बार फिर सराहनीय काम किया है।

पीड़ित तौसीफ जमाल निवासी सीधासुल्तानपुर थाना निजामाबाद ने 13 जून 2024 को अपने खाते से 26,600 रुपये कटने की शिकायत साइबर हेल्प लाइन नं0 1930 पर दर्ज कराई थी। शिकायत संख्या 33106240075976 पंजीकृत हुई।

साइबर हेल्पडेस्क टीम के का0आ0 योगेन्द्र यादव ने आवेदक के खाते से कटे पैसे वापस कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की। इसके बाद 4 अगस्त 2024 को थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव के निर्देश पर साइबर हेल्पडेस्क टीम के उ0नि0(प्र0) उमेश सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए योगेन्द्र यादव व म0का0 रेनू देवी द्वारा आवेदक के खाते में कुल 8,190/- रूपये वापस कराया गया।
Reporting by Dr.S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − 14 =