आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डी-29 गैंग के सदस्य और हिस्ट्रीशीटर अपराधी सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पाण्डेय को 2 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और जाली नोटों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अतरौलिया की पुलिस ने यह कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह, एसओजी टीम और उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला ने मिलकर ग्राम रामपुर मिश्रौलिया अंडरपास के पास सचिन पाण्डेय को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सचिन के पास से 2 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए। गिरफ्तारी के बाद थाना अतरौलिया में मु0अ0सं0- 287/24 धारा 179/180 BNS पंजीकृत किया गया है और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
सचिन पाण्डेय पर पहले से ही 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह थाना अतरौलिया में हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज है।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला, हे0का0 जावेद अशरफ, हे0का0 मनोज कुमार, का0 जय राय, का0 जाफर हुसैन, का0 अरुण सिंह, स्वाट टीम प्रथम निरी0 नन्द कुमार तिवारी, मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र यादव, आरक्षी अवनीश कुमार सिंह, काo अरूण कुमार पाण्डेय शामिल थे।
Reporting by Dr.S.K.Sharma azamgarh