निर्माणाधीन घर को दबंगो ने गिराया

0
65

केराकत (जौनपुर )

केराकत तहसील के चंदवक थाना अंतर्गत घोड़दौड गांव का मामला आया सामने
पलटू राम कहर के निर्माणाधीन घर को दबंगो ने गिराया
आपको बतादे कि यह घटना 28 जुलाई की है जिसमे पीड़ित पलटू राम का कहना है कि देश की आज़ादी से पहले से हमारे पूर्वज अपने परिवार सहित रहते चले आये है ,और हमारे पास एक मिट्टी का कच्चा मकान है उसी मकान में मैं अपने परिवार सहित रहकर अपने परिवार भरण पोषण करता हु किसी तरह एक एक पैसा जुटाकर एक पक्का मकान बनवा रहा था जिस पर गांव के कुछ दबंगो ने हमारे मकान को दिन दहाड़े आकर धमकी देते हुए मकान को गिरा कर चले गए जिस पर हमने थाना चंदवक में अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने मौके पर आकर देखा पुलिस ने उचित कार्यवाही नही किया
हम मांग करते है कि जो भी हमारे मकान को गिराए है उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए क्योंकि विपक्ष के लोग आकर धमकी देते है और जान से भी मारने की धमकी देते रहते है पीड़ित ने जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की मांग की है

In