कादीपुर/ करौँदी कला
सुलतानपुर जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूंछताछ की। बाद पूंछताछ तथा जामातलाशी एक अदद तमंचा व दो देसी कारतूस बरामद किया गया। काफी प्रयास के बाद अपना नाम बृजेश सिंह सुत स्व भोलानाथ सिंह निवासी थाना-कोतवाली देहात प्रतापगढ़ बताया। थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना स्थानीय पर पूर्व में भी अपराध संख्या 131/2023 पंजीकृत है। पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय भेजने की कार्यवाही कर रही है।
के मास न्यूज कादीपुर
In