बेटियों ने एक बार फिर से जनपद मऊ के नाम पर लगा दि कामयाबी की मुहर

0
2

 

जनपद मऊ /बोझी -गुरु द्रोणाचार्य एकेडमी बोझी के दो बालिकाओं का हुआ नेशनल कबड्डी मे चयन मिर्जापुर में हुए विद्यालयी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ज्योति राय एवं आंचल साहनी द्वारा प्रतिभा किया गया। इनके कुशल प्रदर्शन के आधार पर हुआ इनका चयन किया गया है। ज्योति राय पुत्री स्वo अनिल राय, ग्राम कुड़हनी पोस्ट रामपुर मऊ की रहने वाली हैं ये अंडर 17 एवं आचल साहनी पुत्री चंद्रदेव साहनी ग्राम और पोस्ट रामपुर अंडर 14 जनपद मऊ की रहने वाली हैं। दोनों बालिकाएं गुरु गुरुद्रोणाचार्य एकेडमी में प्रैक्टिस कर मेहनत एवं लगन एवं दृढ़ शक्ति से यह मुकाम हासिल किया है।
अब दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा कर जिले का नाम रोशन करेंगी ,,केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine − nine =