युसुफपुर/गाजीपुर जिला के शादियाबाद थाना अंतर्गत युसुफपुर में आज बेसों नदी के पुल के पास झाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी पहचान चौरा ग्राम सभा निवासी शिवचरन राम के रूप में हुई। आप लोगों को बताते चलें कि इस घटना के विषय में मृतक की पत्नी ने बताया कि दिनांक 19/09/ 2022 को शाम के लगभग 6:00 बजे किसी व्यक्ति के द्वारा मोबाइल पर फोन आया कि गाड़ी से जय गुरुदेव के आश्रम पर आ जाओ, हम लोगों को बता कर गए थे कि आप लोग खाना बनाओ हम आएंगे तो खाएंगे पुरी रात इंतजार करते रहे पर वे नहीं आए फिर सुबह खबर मिली कि युसुफपुर नदी के पुल के पास झाड़ी में टहलने वाले लोगों ने शव को देखा। लोगों के द्वारा पहचान होने के बाद हम लोगों वहां पहुंचे तो उनको मृत अवस्था में पाया गया। परिजनों ने कहा कि कई दिन पहले शिवचरन राम को डॉ रमेश कुमार बिंद उठाकर अपने नर्सिंग होम पर ले गए थे और बेहोशी का इंजेक्शन दिया था और कई दिनों तक अपने नर्सिंग होम में रखा था मेरे पति अपना मोबाइल वही छोड़कर किसी तरह से जान बचाकर भागे जब मेरे पति उनके नर्सिंग होम से भाग कर आए तो डॉ रमेश कुमार बिंद हमारे घर आकर धमकाये और कहे कि जब मिलेगा तो जान से मार देंगें। मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दिया जिसमें उसने डॉक्टर रमेश कुमार बिंद द्वारा अपने पति की हत्या की आशंका जताई है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज़, गाजीपुर