गांव के बाहर तालाब के किनारे खेत में संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश

0
262

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिजिलपुर में दिनांक 27/10/2023 को सुबह गांव के बाहर तालाब के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। जबकि उसकी पहचान उसी गांव सिजिलपुर के निवासी है। जिसका नाम राकेश पुत्र राम बरन है। उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के आस पास बताई जा रही है। यह लाश गांव के पूरब तालाब के किनारे खेत में मिली है। गांव वालो का कहना है ।कि युवक रात मे धान की सिंचाई के लिए खेत में गया हुआ था सुबह जब खेत में लोग धान काटने के लिए खेत में जब लोग गए थे तो देखा गांव के ही व्यक्ति की लाश है। लोगों ने चीख पुकार कर गांव वाले इकट्ठा हो गए इसके बाद 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर पुलिस वहा पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है और लाश को पोस्ट मार्टम के लिए विधिक कार्यवाही कर भेज दिया। अभी तक उसका कोई कारण पता नहीं चल सका है।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + nineteen =